मनपा शाला के सीसीटीवी निविदा पर न्यायालय में याचिका दाखिल

नागपुर /दि.7 – मनपा की शालाओं में सीसीटीवी कैमरे व नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर लगाने सहित अन्य संबंधित काम के लिए जारी की गई निविदा के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की गई है. निविदा की कुछ शर्त अवैध रहने का दावा याचिका में किया गया है. याचिकाकर्ता का नाम मे. सेक्युअरटेक सोल्युशन्स है.
संबंधित निविदा 12 जुलाई 2025 को जारी की गई. निविदा की बोली 6 अगस्त को खोली जानेवाली है. सीसीटीवी कैमरे व नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर सीपी प्लस, हिकव्हिजन व हनीवेल इन तीन कंपनियों के रहने चाहिए और निविदा में उत्पादक कंपनी अथवा उत्पादक कंपनी द्बारा प्रमाणित किए संस्थाओं को ही शामिल होते आ सकेगा, ऐसी शर्त मनपा में रखी है. इस पर याचिकाकर्ता की आपत्ति है. इस शर्त के कारण निविदा मर्यादित स्वरूप में प्राप्त हुई है. अनेक संस्था निविदा में शामिल होने से वंचित हुई है, ऐसा याचिकाकर्ता का कहना है. उन्होंने यह टेंडर रद्द करने और उत्पादक कंपनी की मर्यादा न रहे. नए टेेंडर जारी करने की मांग न्यायालय से की है.

 

Back to top button