चलान नहीं भरने वालों को न दिया जाए पेट्रोल-डीजल
सीएम फडणवीस बोले, तीन महीने में नए नियम, बॉडी कैमरे भी लाएंगे

नागपुर/दि.10 – महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन के तीसरे दिन मुंबई में बढ़ती पार्किंग समस्या, ट्रैफिक अव्यवस्था और ई-चलान से जुड़े मुद्दों पर आज जोरदार चर्चा हुई. भाजपा के विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड ने सभागृह में बताया कि शहर में कई जगह पार्किंग की सुविधा नहीं है, चॉल क्षेत्रों में भी दोपहिया पार्किंग का अभाव है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा मोबाइल से फोटो लेकर चलान करने के दौरान झगड़े होते हैं और ई-चलान के एसएमएस भी देर से आते हैं. इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने माना कि ई-चलान समय पर न पहुंचने की समस्या है और सरकार इसे जल्द सुधारने की दिशा में काम कर रही है.
सीएम फडणवीस ने कहा कि ई-चलान तेजी से भेजा जाए, इसके लिए तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं. गोवा की तर्ज पर महाराष्ट्र में ट्रैफिक पुलिस के लिए बॉडी कैमरे चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएंगे. कई बार चलान करने के दौरान झगड़े के वीडियो सामने आते हैं, इसलिए बॉडी कैमरे जरूरी हैं. इस चर्चा के दौरान कांग्रेस के विधायक सतेज पाटील ने सुझाव दिया कि चलान वसूलने की प्रक्रिया फास्ट टैग से जोड़ी जाए. इस पर ठाकरे गट की विधायक मनीषा कायंदे ने कहा कि, जो लोग चलान नहीं भरते, उन्हें पेट्रोल-डीजल ही न दिया जाए. जरूरत पड़े तो ऐसा कानून बनाया जाए या एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाए.
चर्चा पश्चात मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि, चलान प्रक्रिया के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. अगले तीन महीनों में ई-चलान से संबंधित नई नियमावली तैयार की जाएगी. तकनीक को और मजबूत किया जाएगा ताकि चलान तुरंत जारी हो और समय पर पहुंचे. इस समय मुंबई में पार्किंग समस्या पर भी चर्चा की गई और बताया गया कि, मुंबई चॉल और झोपड़पट्टी क्षेत्रों में पार्किंग की भारी कमी है. साथ ही कई इमारतों में निर्माण के समय दोपहिया पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती. जिस पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, नगर विकास विभाग जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेगा.





