पेट्रोल-डीजल व इलेक्ट्रॉनिक्स वाहनों की
अमरावती जिले में संख्या 10 लाख से अधिक

* 35 लाख की जनसंख्या में हर तीसरे व्यक्ति के पास वाहन
* दुपहिया वाहनों की संख्या सबसे अधिक सवा आठ लाख
* दूसरे स्थान पर 83 हजार कारें, तीसरे स्थान पर 26 हजार ट्रैक्टर
* ऑटो रिक्शा की संख्या 23 हजार, छोटे मालवाहक 30 हजार
* दिनोंदिन सडकों पर बढ रही वाहनों की भीडभाड, एक-एक परिवार में 4 से 5 वाहन
अमरावती/दि.19 – अमरावती शहर सहित जिले की अनुमानित जनसंख्या 35 लाख के आसपास है. वहीं अमरावती जिले में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय यानि आरटीओ के पास पंजीकृत रहनेवाले वाहनों की संख्या 10 लाख 26 हजार 409 है, यानि अमरावती जिले में हर तीसरे व्यक्ति के पास एक वाहन है. जिले में पंजीकृत रहनेवाले 10 लाख से अधिक वाहनों में सर्वाधिक 8 लाख 33 हजार 629 दुपहिया वाहनों तथा 82 हजार 961 कार व 5 हजार 436 जीप वाहनों का समावेश है. इसका सीधा मतलब है कि, कुल पंजीकृत वाहनों में घरेलू उपयोग वाले वाहनों की संख्या ही सबसे अधिक है. यहां इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती कि, चार से पांच सदस्य रहनेवाले कई परिवारों में 4-4 व 5-5 अलग-अलग वाहन इन दिनों दिखाई देते है, यानि लगभग हर व्यक्ति के पास दुपहिया व चारपहिया वाहन है. यही वजह है कि, इन दिनों शहर सहित जिले की सडकों पर वाहनों की बेतहाशा भीड लगातार बढती जा रही है. इसमें भी वाहनों की संख्या शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक है.
इस संदर्भ में स्थानीय आरटीओ कार्यालय से हासिल की गई जानकारी के मुताबिक दुपहिया व चारपहिया वाहनों के बाद जिले में कृषि कार्यों हेतु प्रयुक्त होनेवाले ट्रैक्टरों व ट्रेलरों की संख्या सबसे अधिक है. जिसके तहत अमरावती आरटीओ के पास 26 हजार 14 ट्रैक्टर व 11 हजार 659 ट्रेलर पंजीकृत है. वहीं यात्री ढुलाई हेतु प्रयुक्त होनेवाले इंधन चलित ऑटो रिक्शा की संख्या 23 हजार 110 व ई-रिक्शा की संख्या मात्र 381 है. इसके साथ ही मालढुलाई के लिए प्रयुक्त होनेवाले 3 हजार 339 तिपहिया वाहन, 14 हजार 16 चारपहिया वाहन, 15 हजार 220 मालवाहक ट्रक, 4 वॉटर टैंकर, 276 डीजल टैंकर, 32 अन्य टैंकर एवं 1673 अन्य कृषि वाहन भी आरटीओ के पास पंजीकृत है.
इसके अलावा अमरावती जिले में 544 वातानुकुलित टुरिस्ट टैक्सी, 5 सामान्य टैक्सी व 262 कूल कैब भी पंजीकृत है. इसके अलावा 1469 जीप टाईप टैक्सी का भी पंजीयन हुआ है. इसके साथ-साथ अमरावती आरटीओ के पास 556 स्टेज कैरिअर वाहन, 532 कॉन्ट्रक्ट कैरेज वाहन, 32 नेशनल परमिट वाहन, 1 महाराष्ट्र परमिट वाहन, 14 स्लिपर कोच, 662 स्कूल बस (12 सीटर), 214 स्कूल बस (12 सीट से अधिक), 129 प्राइवेट सर्विस वाहन, 3 कैम्पर वाहन, 248 एस्केवेटर/लोडर, 32 क्रेन, 507 एंबुलेंस भी पंजीकृत है.
तेजी से होते शहरीकरण एवं आधुनिकता व विकास की बढती रफ्तार के चलते शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है. यही वजह है कि, जिले की कुल जनसंख्या 30 लाख की संख्या में लगभग एक तिहाई यानि 10 लाख के आसपास वाहन संख्या भी है. जिसकी वजह से अमरावती शहर सहित जिले की सडकों पर वाहनों की आवाजाही व भीड में लगातार वृद्धि हो रही है.
* 18 वर्ष की आयु के बाद मिलता है लाईसेंस, नाबालिग भी चला रहे वाहन
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, 18 वर्ष की आयु के बाद ही किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए लाईसेंस मिलता है. लेकिन अमरावती शहर सहित जिले में बडे पैमाने पर 18 वर्ष से कम आयु वाले किशोरवयीन लडके-लडकियां वाहन चलाते देखे जा सकते है. जिनमें शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक होती है. जिन्हें उनके अभिभावकों द्वारा स्कूल व कॉलेज सहित ट्यूशन व कोचिंग क्लास आने-जाने हेतु पेट्रोल चलित दुपहिया वाहन अथवा ई-बाइक्स मुहैया कराई जाती है. इस वजह से भी जिले में वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है.
* कौनसे वाहनों की कितनी संख्या
वाहन संख्या
दुपहिया 833629
कार 82961
जीप 5436
ऑटो रिक्शा 23110
ई-रिक्शा 381
स्टेज कैरियर 556
कॉन्ट्रक्ट कैरियर 532
12 सीटर स्कूल बस 626
स्कूल बस 214
एंबुलेंस 507
तिपहिया मालवाहक 6669
चारपहिया मालवाहक 14016
मालवाहक ट्रक 15220
ट्रैक्टर 26014
ट्रेलर 11359
अन्य कृषि वाहन 1673





