पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे के खिलाफ ओछी राजनीति

दोपहर 2.25 बजे धारणी के एक वॉटस्ऐप ग्रुप ने पोटे के इस्तीफे की खबर की गई पोस्ट

* देखते ही देखते पोस्ट हुई सोशल मीडिया पर वायरल,
* पोटे को दोपहर 3.30 बजे फोन पर मिली जानकारी
* आज पूरा दिन प्रवीण पोटे अपने कॉलेज के कार्यक्रमों में थे व्यस्त
* पोटे का बयान, ‘इस हद तक नीचे गिर गए विरोधक’
* मेरे खून में भाजपा, सोच में भाजपा, विचार में भाजपा, पार्टी नहीं छोडूंगा
अमरावती/दि.20 – अमरावती महानगर पालिका के चुनावी नतीजे घोषित होते ही अब एक तरह से अमरावती शहर में ओछे स्तर की राजनीति शुरु हो गई है. जिसका शिकार आज भाजपा नेता व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे बने. जिनके इस्तीफे की खबर आज कुछ लोगों द्वारा जानबुझकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई. जो देखते ही देखते जमकर वायरल भी हुई. जिसके चलते अच्छा-खासा हडकंप भी मचा. हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि, इस खबर में कोई तथ्य नहीं था, बल्कि यह बेसिर-पैर की खबर पूरी तरह से अफवाह थी. इस पूरे मामले से अवगत होते ही पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनके विरोधक इस हद तक नीचे गिर जाएंगे, यह उन्होंने सोचा भी नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, उनके ‘खून में भाजपा’, ‘सोच में भाजपा’ और ‘विचार में भाजपा’ है. ऐसे में वे कभी भी भाजपा को छोडने के बारे में सोच भी नहीं सकते.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 2.25 बजे धारणी में एक वाटस्ऐप ग्रुप पर पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे के इस्तीफे से संबंधित एक पोस्ट डाली गई, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और इस पोस्ट को देखते ही देखते अन्य कई वाटस्ऐप ग्रुप सहित फेसबुक व इंस्टा आईडी पर भी शेयर किया जाने लगा. यहां तक की कुछ स्थानीय अखबारों व मीडिया पोर्टल ने भी इस पोस्ट की कोई पुष्टि या पडताल किए बिना ही पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के इस्तीफे की ब्रेकिंग न्यूज भी चलानी शुरु कर दी. इसी बीच इस पूरे मामले की जानकारी पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे को दोपहर 3.30 बजे फोन के माध्यम से मिली. उस समय वे अपने कॉलेज के विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे. ऐसे में इस खबर को देखते ही पूर्व मंत्री पोटे भी हैरत में पड गए तथा उन्होंने उनके इस्तीफे से जुड़ी खबर को पूरी तरह झूठी, निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ विरोधी जानबूझकर ऐसी अफवाहें फैलाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने यह भी कहा कि, मनपा चुनाव में मिली हताशा के चलते उनके कुछ विरोधक अब इस हद तक नीचे गिर गए हैं कि अब वे झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने लगे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री पोटे ने दो टूक शब्दों में कहा, मेरे खून में भाजपा है, मेरी सोच में भाजपा है, मेरे विचार में भाजपा है. मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सत्य पर भरोसा रखने की अपील की. इस पूरे प्रकरण से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं में भी इस झूठी खबर को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और पार्टी नेतृत्व से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.


* भाजपा में ही रहेंगे प्रवीण पोटे पाटिल, इस्तीफे की खबर गलत
– भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल ने किया दावा
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के निकट सहयोगी एवं भाजपा के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नितिन गुडधे पाटिल ने बताया कि, पोटे पाटिल के इस्तीफे से संबंधित खबर पूरी तरह से गलत है. साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के विचारों व संस्कारों में भाजपा है और वे कभी भी भाजपा को छोडकर अन्य किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जानेवाले है. इस बात का उन्हें पूरा भरोसा है.

Back to top button