फार्मसी कॉलेज की छात्रा की दुर्घटना में मौत, एक घायल
धामणगांव रेलवे तहसील के यवतमाल बायपास रोड की घटना

धामणगांव रेलवे /दि.6 – स्थानीय फार्मसी कॉलेज की छात्रा की यवतमाल बायपास रोड पर हुई दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक छात्रा का नाम शुभांगी भगवान शिंदे (19) है जबकि जख्मी छात्र का नाम आशुतोष संतोष तापडिया (19) हैं. यह घटना मंगलवार को दोपहर में 3 बजे के दौरान यवतमाल बायपास मार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक हिंगोली जिले के कमलनुरी निवासी शुभांगी शिंदे और आशुतोष तापडिया नामक विद्यार्थी परसोडी मार्ग के बी-फार्मसी कॉलेज में डीफार्म प्रथम वर्ष की शिक्षा ले रहे है. मंगलवार को दोपहर में 3 बजे के दौरान दोनों यवतमाल मार्ग से देवगांव से धामणगांव की तरफ पैशन-प्रो क्रमांक एमएच 27/ डी 0773 पर सवार होकर आ रहे थे. उस समय शुभांगी दुपहिया चला रही थी और आशुतोष पीछे बैठा था. शहर के पास बायपास मार्ग पर रतन जिनिेंग प्रेसिंग इंडस्ट्रीज के पास मोड पर शुभांगी का दुपहिया पर से नियंत्रण छुट गया और तेज रफ्तार से चल रही दुपहिया पर से दोनों विद्यार्थी सडक किनारे गिर पडे. इस दुर्घटना में शुभांगी के गले पर गंभीर चोटे आने से भारी रक्तत्राव हुआ और आशुतोष के पैर पर भी चोटे आ गई. घटना स्थल पर जमा हुए नागरिकों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी. 112 का वाहन चालक मनोज धोटे तत्काल घटनास्थल पहुंचा. उसने जख्मी को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही दत्तापुर के थानेदार गिरीश ताथोड अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वैद्यकिय उपचार के दौरान शुभांगी की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मृतक छात्रा के परिजनों को दी गई. थानेदार ताथोड के मार्गदर्शन में पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू की है.





