जारीदा उपकेंद्र के फेज-2 को मिली अंतिम मंजूरी

सांसद बलवंत वानखडे के प्रयास रहे सफल

* मेलघाट के आदिवासियों को मिलेगी बिजली
अमरावती/दि.6 – आदिवासी बहुल मेलघाट के कई दुर्गम आदिवासी गांवों में रहनेवाले आदिवासियों तक विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए चिखलदरा तहसील अंतर्गत जारीदा उपकेंद्र के फेज-2 को आखिरकार अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके लिए जिले के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे. जिसके चलते केंद्रीय पर्यावरण, वन व मौसम मंत्रालय ने जारीदा उपकेंद्र के फेज-2 के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र यानि एनओसी जारी की. जिसके चलते अब जारीदा उपकेंद्र के फेज-2 के लिए रास्ता खुल गया है और अब इस क्षेत्र के आदिवासियों को उनके अधिकार की बिजली प्राप्त होगी. साथ ही इस क्षेत्र के आदिवासियों के जीवन से अंधेरा भी दूर होगा.

Back to top button