फोटो

32 वर्ष की परंपरा, डिपो में प्याऊ

अमरावती– स्थानीय मध्यवर्ती बस डिपो में हमेशा ही यात्रियों की भारी भीड रहती है. फिलहाल लॉकडाउन के चलते डिपो में भले ही सन्नाटा होगा, लेकिन हर वर्ष यहां 12 महिने भीड रहती है. इस कारण श्री सितारामदासजी बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गर्मी के दिनों में यात्रियों के लिए प्याऊ लगाई जाती है. यात्रियों को शुध्द जल मिलना चाहिए, इसके लिए पिछले 32 वर्ष से यह प्याऊ लगाई जाती है. यह परंपरा आज भी कायम है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button