फोटो

अमरावती– इन दिनों अमरावती में कोविड संक्रमण को लेकर हालात भयानक होते जा रहे है. साथ ही रोजाना बडी संख्या में कोविड संक्रमितों की मौत हो रही है. इसमें से अधिकांश मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार हेतु हिंदू मोक्षधाम में लाया जाता है. जहां पर इन दिनों गैस शवदाहिनी बंद पडी है. ऐसे में सामान्य मृतदेहोें के साथ-साथ कोविड संक्रमित मृतदेहों का अंतिम संस्कार परंपरागत रूप से लकडी की चिताओं पर किया जा रहा है. ऐसे में यहां एक बार फिर चौबीसों घंटें जलती चिताओं का दृश्य दिखाई दे रहा है. वहीं अंतिम संस्कार के लिए जगह और साधन दुबारा कम पडने लगे है.

Back to top button