फोटो

अच्छे कामों के लिए सैल्यूट तो बनता है

अमरावती – बुधवार को आजाद हिंद मंडल के पदाधिकारी सीएम सहायता निधी में 1 लाख रूपये का योगदान प्रदान करने हेतु जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. इस समय धनराशि का धनादेश सौंपते समय पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने जिलाधीश शैलेश नवाल को ‘कडक सैल्यूट’ ठोंका. साथ ही कोविड संक्रमण काल में जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा एक वर्ष से किये जा रहे बेहतरीन कामों की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘अच्छे कामों के लिए सैल्यूट तो बनता है.’
(फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button