अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

कोंडेश्वर रोड पर स्थित ईंट भट्टो पर कार्रवाई

अमरावती/दि.09– आज बुधवार 8 मई को सुबह 9.30 बजे के दौरान जिलाधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश पर राजस्व, पुलिस प्रशासन व मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने संयुक्त रुप से बडनेरा थाना क्षेत्र के कोंडेश्वर रोड स्थित ईंट भट्टो पर कार्रवाई शुरु की. करीबन 110 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा राजस्व विभाग के 50 अधिकारी व कर्मचारी और मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते के प्रमुख श्याम चावरे के नेतृत्व में करीबन 200 से 250 अधिकारी व कर्मचारियों के दल ने ईंट भट्टो पर कार्रवाई शुरु की. इस कार्रवाई में 6 ईंट भट्टे तोड दिए गए और वहां काम करनेवाले आदिवासी मजदूरों की अस्थाई झोपडियां भी जमींदोज कर दी गई.

कारवाई के समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था. ईंट भट्टी संचालक सहित नागरिको की भीड भी बडी संख्या में जमा हो गई थी. काफी अनुरोध के बाद 20 मई तक इस कारवाई को रोक दिया गया. घटनास्थल पर हुई कार्रवाई से अस्तव्यस्त हुए ईंट भट्टे, बेघर हुए मजदूर, पुलिस का कारवा और राजस्व विभाग व मनपा के तोडू दस्ते के अधिकारी व कर्मचारी दिखाई दे रहे है.

Related Articles

Back to top button