फोटो

फिर गुलजार हुई शालाएं

अमरावती दि१- डेढ वर्ष के लंबे अंतराल पश्चात आज पहली बार सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं की कक्षाओं में पहले की तरह ऑफलाईन पढाई-लिखाई का काम शुरू हुआ. ऐसे में कक्षा 1 ली से लेकर आगे की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं आज अपनी-अपनी शालाओं व कक्षाओं में पहुंचे. जिससे लंबे समय बाद सभी शालाएं पहले की तरह गुलजार दिखाई दी और डेढ वर्ष के अंतराल पश्चात अपने पुराने सहपाठियों से मिलकर कई बच्चे बेहद उत्साहित दिखे. वहीं पहली व दूसरी की कक्षा में पहुंचे नौनिहाल नये संगी-साथी पाकर चहक उठे.

Back to top button