अंबादेवी व एकवीरादेवी के पट खुले, भाविकों का लगा तांता
अमरावती – विगत फरवरी माह में कोविड संक्रमण की रफ्तार अनियंत्रित होने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा 22 फरवरी से अमरावती शहर में लॉकडाउन घोषित किया गया था. जिसके चलते श्री अंबादेवी मंदिर संस्थान द्वारा हालात नियंत्रित होने तक अंबादेवी मंदिर को आम श्रध्दालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया था. यहीं फैसला एकवीरा देवी मंदिर संस्थान द्वारा भी लिया गया था. जिसके तहत एक माह से अधिक समय तक दोनों मंदिरों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद रखे गये थे. हालांकि इस दौरान मंदिरोें के गर्भगृह के भीतर पूरे विधि-विधान एवं परंपरा के अनुसार देवी प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की जा रही थी. वहीं अब कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आने के चलते अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिरों को आम श्रध्दालुओं के लिए खोल दिया गया है और अब रोजाना सुबह 7 से शाम 6 बजे अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा सुबह 11.30 से अपरान्ह 12 बजे तक आधे घंटे के लिए दोनों मंदिरों को सैनिटाईजेशन हेतु बंद रखा जायेगा. इसके अलावा मंदिर में दर्शन करने हेतु आनेवाले सभी श्रध्दालुओं को मास्क, सैनिटाईजर व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का बेहद कडाईपूर्वक पालन करना होगा. करीब सवा माह बाद अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिरों के पट खुलते ही यहां पर देवी दर्शन हेतु भाविक श्रध्दालुओं की अच्छीखासी संख्या देखी गयी.