फोटो

माता रानी के जयकारे से गुंज रही अंबानगरी

 अमरावती/प्रतिनिधि दि. २२ – संपूर्ण अंबा नगरी इस समय दुर्गामय दिखाई दें रहा है. सभी ओर माताजी की पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान शुरु है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए दुर्गादेवी, कालीमाता, तुलजाभवानी, सप्तश्रृंगी मां आदि माता रानी की प्रतिमाएं विराजित कर आकर्षक झांकियां निर्माण की गई है. सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करते हुए भक्तगण माताजी के दर्शन लाभ लेते हुए दिखाई दें रहे हैं. जगह-जगह माताजी के भक्तिगीत, भजन समेत जयकारे सुनने को मिल रहे है.

 

durga-devi-amravati-mandal

मधुबन नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज स्थानीय मसानगंज कृष्ण भवन के पास स्थित मधुबन नवदुर्गोत्सव मंडल के ४५ वें वर्ष में सुनीता उसरेटे व हेमलता कुशवाह तथा उनकी टीम ने अपनी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी खुबसुरत झांकी में माता रानी की प्रतिमा स्थापित की है.

 

durga-devi-amravati-mandal

श्री गुरु गोरखनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल मधुबन स्थानीय मधुबन चौक परिसर में स्थित श्री गुरु गोरखनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष संजय सारस्कर व उनकी टीम ने इस बार भी बहुत ही खुबसुरत झांकी तैयार कर दुर्गामाता की मनमोहक प्रतिमा स्थापित की है.

 

durga-devi-amravati-mandal

शिवशक्ति नवदुर्गोत्सव मंडल मालीपुरा स्थानीय रतनगंज गोंड बाबा मंदिर मालीपुरा स्थित शिवशक्ति नवदुर्गोत्सव मंडल में विराजमान दुर्गामाता की प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड उमड रही है.

 

durga-devi-amravati-mandal

जय नरसिंग नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज मसानगंज स्थित जय नरसिंग नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष संजय भोयर व उनकी टीम ने परंपरा के अनुसार दुर्गामाता की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये है.

 

durga-devi-amravati-mandal

 

वैष्णवी नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज स्थानीय मसानगंज स्थित वैष्णवी नवदुर्गोत्सव मंडल के राहुल श्रीवास व उनकी टीम ने इस बार भी नवरात्रोत्सव के अवसर पर माताजी की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये है.

 

durga-devi-amravati-mandal

वीर भगतसिंह नवदुर्गोत्सव मंडल रतनगंज तीसरा नागोबा रतनगंज परिसर के वीर भगतqसह नवदुर्गोत्सव मंडल के सदस्यों व्दारा मनमोहक झांकी निर्माण कर माता राणी की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित की है.

 

durga-devi-amravati-mandal

श्री युवा एकता नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज स्थानीय मसानगंज स्थित श्री युवा एकता नवदुर्गोत्सव मंडल ने दुर्गामाता की प्रतिमा स्थापित कर तैयार की खुबसुरत झांकी देखने के लिए लोगों की भीड उमड रही है.

 

durga-devi-amravati-mandal

नवदुर्गा महोत्सव मंडल नवाथे नगर स्थानीय नवाथे नगर के वसंतराव नाईक नगर स्थित नवदुर्गा महोत्सव मंडल में माता राणी की सुंदर प्रतिमा स्थापित कर मंडल के अतुल पुंड, सागर काठोले, शुभम रघुवंशी, कुंदन मासोदकर, भारत जाधव, प्रेम डहाके व अन्य सदस्य सेवा में जूटे है.

 

durga-devi-amravati-mandal

बालाजी नवदुर्गोत्सव मंडल इतवारा बाजार पिछले १२ वर्षों से परंपरा के अनुसार इतवारा बाजार स्थित श्री बालाजी नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष महेश साहू, राहुल साहू, संतोष गुप्ता, रितेश साहू, बंटी साहू, राजेश साहू, रोहित साहू आदि ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये है.

 

durga-devi-amravati-mandal

विदर्भ नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज मसानगंज बालाजी मंदिर लाइन स्थित विदर्भ नवदुर्गोत्सव मंडल में माता रानी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही मंडल के अध्यक्ष नितीन साहू व उनकी टीम सामाजिक कार्य में जूटी है.

 

durga-devi-amravati-mandal

न्यू नेहरु हिंद नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज स्थानीय मसानगंज स्कूल नं. २ पास स्थित न्यू नेहरु  हिंद नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष अमित बिजोरे व उनकी टीम ने मिलकर तैयार की खुबसुरत झांकी में मनमोहक माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है.

 

durga-devi-amravati-mandal

श्री बालकृष्ण नवदुर्गोत्सव मंडल मसानगंज मसानगंज जुनी qहदी स्कूल नं २ स्थित श्री बालकृष्ण नवदुर्गाेत्सव मंडल के अध्यक्ष संकेत बसेरिया और उनकी टीम ने मिलकर कडी मेहनत के साथ खुबसुरत झांकी में दुर्गामाता की सुंदर प्रतिमा स्थापित की है.

Related Articles

Back to top button