फोटो
अंशूल दीपक धोटे कि सफलता
अमरावती-स्थानीय ज्ञानमाता हाईस्कुल के छात्र अंशूल दीपक धोटे ने ने कक्षा १० वीं की परीक्षा में नेत्रदीपक ९९.६० प्रतिशत अंक हासिल किये है और वह ज्ञानमाता हाईस्कूल से टॉपर रहा है. जिसके चलते ज्ञानमाता हाईस्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों सहित पदाधिकारियों ने अंशूल धोटे का उसके निवास पर जाकर उसका अभिनंदन किया है.