नये प्याज की आवक बढी

अमरावती – हाल ही में प्याज की नई फसल पूरी तरह पककर तैयार हुई है. किंतु इस समय बाजार में प्याज को उचित दाम नहीं मिल रहे. ऐसे में जिले के कई किसान अपनी प्याज सीधे ग्राहकों को बेच रहे है. जिसके तहत 300 रूपये प्रति कट्टा के हिसाब से शहर में जगह-जगह प्याज बेची जा रही है और शहरवासियों द्वारा बडी संख्या में कम दरों पर मिल रही प्याज किसानों से खरीदी जा रही है. ऐसे ही राठी नगर परिसर में प्याज खरीदने हेतु उमडी नागरिकों की भीड उमडी. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button