फोटो

‘लॉकडाउन’ की पृष्ठभूमि, पुलिस का रुटमार्च

अमरावती कोरोना के बढते संसर्ग को देखते हुए फिलहाल शहर में लॉकडाउन शुरु है. बावजूद इसके पिछले सप्ताह लोग अकारण बाहर निकल रहे है. जिसे प्रशासन ने शहर में अकारण घुमने वाले लोगों की रास्ते पर ही रैपिड एन्टीजन टेस्ट करना शुरु किया था. अब कल रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर लॉकडाउन को ओर कडा कर देते हुए मेडिकल और होटल छोडकर अन्य सभी अत्यावश्यक सेवा दोपहर 3 बजे तक ही शुरु रखने के निर्देश दिये गए हैे. इस पृष्ठभूमि पर आज शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से कोतवाली पुलिस थाने से रुटमार्च किया गया. डीसीपी शशिकांत सातव, डीसीपी विक्रम साली, कोतवाली के दोनों पीआई, 9 एपीआई पीएसआई, 98 कर्मचारी तथा क्यूआरटी व आरसीपी दल ने कोतवाली थाने से श्याम चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक, वहां से पुराना मोटरस्टैंड, जवाहर गेट, टांगा पडाव, चित्रा चौक, सरोज चौक होते हुए यह रुटमार्च कोतवाली थाने तक किया गया. रुटमार्च के दौरान सबसे आगे पुलिस वाहन व्दारा लोगों को जरुरी कामों के अलावा बेवजह बाहर न निकलने तथा सडकों पर भीड न करने का आह्वान कर रहे थे. इस समय पुलिस का यह आह्वान रहा कि शहर में लगाया गया लॉकडाउन यह कोरोना की श्रृंखला तोडने के लिए और जनता के स्वास्थ्य के हित में लगाया गया है. इस कारण लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में सुरक्षित रहने का आह्वान भी इस समय किया गया.

Related Articles

Back to top button