अमरावतीफोटो

बडनेरा रेलवे उडानपुल का काम प्रगतिपथ पर…

अमरावती/दि.18- बडनेरा रेलवे उडानपुल का काम प्रगतिपथ पर चल रहा है. अमरावती-बडनेरा इस मुख्य मार्ग को फोरलेन करने का काम जारी है. इसी के तहत अकोला की तरफ जानेवाले इस महामार्ग का विस्तार जारी है. बडनेरा रेलवे उडानपुल का भी इसी के तहत विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान के रेलवे ब्रीज से सटकर नए रेलवे ब्रीज का काम जारी है. यह उडानपुल करीबन 150 मीटर लंबा रहनेवाला है. इन नवनिर्मित उडानपुल के फाऊंडेशन का वर्तमान में निर्माण चल रहा है. क्रेन की सहायता से मटेरियल फाऊंडेशन में लोहा बिछाकर डाला जा रहा है. शनिवार को जारी इस निर्माणकार्य का दृश्य.

Back to top button