बाल विहार नवदुर्गोत्सव मंडल
अमरावती- बांबु गार्डन वडाली स्थित बालविहार दुर्गोत्सव मंडल परिवार की ओर से मंडल के इस २८ वे वर्ष में पहाडी के अंदर गुफा की खूबसुरत झांकी निर्माण कर दुर्गादेवी व्दारा राक्षस का वध करते हुई प्रतिमा स्थापित की है. जिसके दर्शन के लिए परिसर के लोगों की भीड उमड रही है.