मास्क पहनकर आये ‘बाप्पा‘
अमरावती – धार्मिक महत्व रहनेवाले गणेशोत्सव पर्व पर प्रतिवर्ष गणेश प्रतिमाओं के जरिये सम-सामायिक विषयों को लेकर सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया जाता है. जिसके लिए मूर्तिकारों द्वारा एक से बढकर एक कल्पनाएं साकार करते हुए गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है. इस बार हर ओर कोरोना का ही विषय चर्चा में है, ऐसे में एक मूर्तिकार ने अपने द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा के मुंहपर मास्क पहनाते हुए संदेश देने का प्रयास किया है कि, कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोगों ने अनिवार्य तौर पर मास्क का प्रयोग करना ही चाहिए. (फोटो-अक्षय नागापुरे)