फोटो

सज-धजकर तैयार हो गये ‘बाप्पा‘

ganpati-making-amravati-mandal

अमरावती – दो दिन बाद शनिवार २२ अगस्त से दस दिवसीय गणेशोत्सव शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अब सभी मूर्तिकारों के यहां गणेश मूर्तियों की साजसज्जा का काम लगभग पूरा हो चुका है और भक्तों के लाडले बाप्पा अब अपने भक्तों के यहां जाकर विराजने हेतु पूरी तरह से तैयार है. चूंकि इस समय मूर्तिकारों के यहां से बाप्पा की रवानगी में दो दिनों का समय शेष है. ऐसे में सभी मूर्तिकार बाप्पा की मूर्ति में कही कोई कोर-कसर न रह जाये. इस बात की ओर विशेष रूप से ध्यान दे रहे है. प्रस्तुत छायाचित्र दहीसाथ निवासी आजने मूर्तिकार के यहां से लिया गया है. जहां पर सभी मूर्तियों का निर्माण विशुध्द तौर पर मिट्टी से किया गया है और यहां अलग-अलग आकार-प्रकारवाली गणेश मूर्तियां बिक्री हेतु उपलब्ध है. जिसमें से अधिकांश की बुकींग हो चुकी है. (फोटो-शुभम अग्रवाल)

 

Back to top button