फोटो

उत्तम स्वामी महाराज ने दी संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर को भेंट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – हरिद्वार निवासी 10008 श्री श्री महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज द्वारा आज अमरावती शहर में दशहरा मैदान के पास स्थित श्री संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर को भेंट दी गई. इस समय उन्होंने मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना भी की. इस अवसर पर मनपा के स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, रविनगर हनुमान मंदिर के पूजारी सीतारामजी महाराज सहित सर्वश्री सतीश वर्मा, जीतु ठाकुर, भारत चिखलकर, बाला ठाकरे, समीर जवंजाल, अंकूश महाराज, दिलीप ईटनकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button