फोटो
कोरोना की काली छाया
अमरावती– इन दिनोें अमरावती शहर सहित जिले में बडे पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जिन्हें अमरावती शहर में स्थित सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में भरती कराया जाता है. जहां पर कई मरीजोें की इलाज के दौरान मौत हो जाती है. इन मृतकों के शवों पर हिंदू श्मशान भूमि की गैस शवदाहिनी में अंतिम संस्कार किया जाता है. जहां पर इन दिनों रोजाना सुबह 7 से रात 11 बजे तक कोविड संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में गैस शवदाहिनी की कई मीटर उंची चिमनी से लगातार काले धुएं की चादर निकलकर आसमान में फैलती रहती है और यह आभास कराती है कि, इस समय हम सभी पर कोरोना का काला साया कितनी गहराई के साथ मंडरा रहा है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)