बम शोधक दल का सर्चिंग ऑपरेशन
अमरावती – स्थानीय बम शोधक व नाशक दल ने आज शहर के चहल-पहल वाले रेलवे स्टेशन, राजकमल चौक व अंबादेवी मंदिर परिसर में सर्चिंग ऑपरेशन किया. यह दल हमेशा ही शहर के अतिव्यस्त इलाकों में बम शोधक प्रिन्स नामक श्वान तथा बम शोधक यंत्र की मदत से सर्चिंग ऑपरेशन चलाता है. आज सुबह पीआई जयंत राउत के मार्गदर्शन में हेडकाँस्टेबल साबीर शेख, नायब पुलिस सिपाही प्रलय वाघमारे, पुलिस सिपाही प्रमोद खोपे व श्वान हस्तक रविंद्र चिखलकर आदि ने यह अभियान चलाया. (फोटो- शुभम अग्रवाल)