फोटो

आया सावन भोलेनाथ का, सज गये तपोवनेश्वर

अमरावती शनिवार 24 जुलाई से उत्तर भारतीय पंचांगों के मुताबिक हिंदी भाषियों के श्रावण मास का प्रारंभ हुआ. श्रावण मास को भगवान भोलेनाथ की भक्ति का महिना कहा जाता है और श्रावण सोमवार के साथ-साथ पूरे श्रावण माह के दौरान सभी शिवालयों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजीत होते है. हालांकि इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीडभाड को टालने के लिए कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है. किंतु मंदिरों के गर्भगृहोें में पूजा-अर्चना करने पर कोई पाबंदी नहीं है. ऐसे में स्थानीय चांदूर रेल्वे रोड स्थित श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के विग्रह की शानदार साज-सज्जा की गई है और यहां पर पूरे विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का पूजन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button