फोटो

ठंड देने लगी दस्तक

अमरावती/दी३ – विगत कुछ दिनों से शहर में ठंड ने धीरे-धीरे अपने पांव पसारने शुरू कर दिये है. वहीं आज बदरीला मौसम रहने के साथ ही पानी की हलकी फुहारे भी बरसी. जिससे वातावरण काफी हद तक सर्द हो गया था. ऐसे में लोगबाग अब गर्म कपडों की खरीदी करने लगे है. ऐसे ही स्थानीय वेलकम पाइंट पर लगी गर्म कपडों की दुकान पर खरीददारी हेतु लोगों की जबर्दस्त भीड.

Back to top button