फोटो
सुगरण पक्षियों की कालोनी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – इन दिनों शहर के बाहरी इलाकों में सुगरण पक्षियों द्बारा हरी-हरी घास से पेडों की नाजूक टहनीयों पर बनाये गये घोसले बडी संख्या में दिखाई देने लगे है. सुगरण पक्षियों द्बारा बारिश के मौसम द्बारा इन घोसलों को बनाने का काम शुरु किया जाता है. तथा बारिश पश्चात समागम काल बीतने पर मादा सुगरण द्बारा इन्हीं घोसलों में अंडे दिये जाते है. सुगरण पक्षी के घोसलों को अपनी विशिष्ट बनावट के लिए जाना जाता है. ऐसे ही अमरावती कुर्हा मार्ग पर एक ही स्थान पर सुगरण पक्षियों द्बारा करीब 21 घोसले बनाये गये है. जिसे देखकर लग रहा है कि, मानों यहा सुगरण पक्षियों की पूरी कालोनी ही आबाद है. (फोटो – अक्षय नागापुरे)