फोटो

अगले बरस तु जल्दी आ…

 

photo-caption-amravati-mandal      photo-caption-amravati-mandal        photo-capton-amravati-mandal

अमरावती – शहर में सोमवार से गणेश विसर्जन का दौर शुरू हुआ और कई भाविकगण अपने घरों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने हेतु छत्री तालाब परिसर पहुंचे. जहां पर विसर्जन के लिहाज से विशेष तौर पर बनाये गये कृत्रिम तालाब में बाप्पा की मूर्तियों को विसर्जित किया गया. यहां पर सभी बाप्पा भक्तों में अपने साथ लायी गणेश प्रतिमाओं का विधिविधान पूर्वक पूजन किया और पश्चात बडे भारी मन से अपने लाडले बाप्पा को ‘अगले बरस तू जल्दी आ‘ कहते हुए बिदाई दी. यहां पर कई भाविक श्रध्दालू विसर्जन अवसर पर अपने लाडले बाप्पा के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिये. (फोटो-अक्षय नागापुरे)

Back to top button