फोटो

कोविड अस्पताल का आंखों देखा हाल

    covid-hospital-amravati-mandal

covid-hospital-amravati-mandal

 

अमरावती – स्थानीय सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल में शुरू किये गये कोविड अस्पताल में राज्य के पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने मंगलवार की दोपहर औचक निरीक्षण किया और उन्होंने यहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को देखा. इस अवसर पर पाया गया कि, अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगाया गया पैडल हैण्डवॉश स्टैण्ड केवल शो-पीस की तरह पडा हुआ है. इस हैण्डवॉश स्टैण्ड में न तो हैण्डवॉश है और न ही इसकी टंकी में पानी है. साथ ही टंकी के पाईप से लगी नल की टोटियां भी गायब है. ऐसे में यह समझ से परे है कि, बिना हैण्डवॉश, बिना पानी और बिना टोटीवाला यह पैडल स्टैण्ड यहां रखा ही ्नयों गया है. वहीं एक अन्य छायाचित्र में दिखाई दे रहा है कि, एक बेंच पर बहुत सारे टिफीन रखे हुए है. वस्तुत: कोविड अस्पताल में भरती सभी मरीजों को दोनों समय के चाय-नाश्ते व भोजन की आपूर्ति करना अस्पताल प्रबंधन का जिम्मा है. qकतु विगत कई दिनों से यहां पर भोजन की गुणवत्ता खराब रहने से संबंधित शिकायतें सामने आ रही थी. जिसके चलते इस अस्पताल में भरती रहनेवाले कई मरीज यहां परसो जानेवाला भोजन करने की बजाय अपना खाना अपने घरों से मंगाते है. qकतु किसी भी मरीज के किसी भी परिजन को अस्पताल परिसर के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाता. अत: सभी टिफीन व लंच बॉ्नस को अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही मरीज का नाम लिखकर जमा कर लिया जाता है और पश्चात अस्पताल के कर्मचारी सभी मरीजों को उनके घरों से आये टिफीन पहुंचाते है. (फोटो-अक्षय नागापुरे)

Back to top button