फोटो

सीपी आरती सिंह ने दी बकरी ईद की शुभकामनाएं

अमरावती – मुस्लिम बंधुओं का बकरी ईद त्यौहार आज उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस दौरान सीपी डॉ. आरती सिंह की सूचनाओं का पालन करते हुए सभी मुस्लिम बंधुओं ने घर में ही नमाज अदा कर प्रतिकात्मक स्वरुप में कुर्बानी दी. नमाज अदा करने कोई मुस्लिम बंधु घर से बाहर नहीं निकले,बकरी ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया.
इस दौरान शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त भी लगा रहा. इसके अलावा एसआरपीएफ की टीम, क्युआरटीआरसीपी प्लाटून भी तैनात किये गये थे. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट व अन्य कार्यक्षेत्र में स्वयं भेंट दी. इसके अलावा जगह-जगह तैनात किये गये बंदोबस्त का ब्यौरा लेकर विविध ईदगाह में भेंट दी. मुस्लिम बंधुओं को बकरी ईद की शुभकामनाएं भी दी गई.

Back to top button