तीन आतंकियों को बनाया बंदी
अमरावती – आने वाले दिनों में त्यौहारों के मद्देनजर व मनपा परिसर में बाहरी लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसमें अनजान व्यक्ति शामिल हो सकता है. इस लिहाज से यदि कोई आतंकी मनपा परिसर में किसी को भी बंदी बना ले तो उसे सुरक्षित कैसे छुड़ाया जाये, इसे लेकर आज सुबह 11 बजे के करीब मनपा परिसर में मॉक ड्रील की गई. इस दौरान मनपा परिसर में कुछ लोगों को आतंकियों व्दारा घेर लिये जाने की बात पता चलते ही बीडीडीएस, क्युआरटी और कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची. यहां पर पूरी सावधानी बरतते हुए पुलिस की टीम ने बंदी लोगों को छुड़ाकर तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस बल मनपा परिसर में बड़े पैमाने पर दिखाई देने पर यहां पर काम के सिलसिले में आने वाले लोगों में भागमभाग मच गई. लेकिन जब पता चला कि यह मॉकड्रील थी, तब लोगों ने राहत की सांस ली.उसके बाद बम निरोधक व नाशक दल के अधिकारी जयंत राउत और उनके आठ जवानों ने समूचे मनपा परिसर की जांच पडताल की. इस मॉकड्रील में बीडीडीएस के साथ कोतवाली के पीआई राहुल आठवले व उनके थाने के अधिकारी, कर्मचारी क्यूआरटी और एटीसी के जवानों ने हिस्सा लिया.