फोटो

टीकाकरण केंद्रों पर उमडी तौबा भीड

अमरावती – अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों के अंतराल पश्चात कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया. इस हेतु गत रोज ही अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से अमरावती जिले को कुल 7 हजार 600 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी थी. जिसमें 3 हजार को-वैक्सीन व 4 हजार 600 कोविशिल्ड वैक्सीन का समावेश था. इसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र के लिए कोविशिल्ड के 1600 तथा को-वैक्सीन के 1070 डोज आवंटित किये गये थे. जिसके जरिये गुरूवार को मनपा क्षेत्र में स्थित कुछ टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया और हर टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लेने के इच्छूक नागरिकों की काफी भीड उमडी. इसमें भी सबसे उल्लेखनीय यह रहा कि, वैक्सीन लगवाने हेतु आये कई लोग बिना मास्क पहने ही भीड में खडे थे और भीडभाड की वजह से सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का बडे पैमाने पर उल्लंघन हुआ. प्रस्तुत छायाचित्र दशहरा मैदान स्थित आयसोलेशन दवाखाने से लिया गया है. जहां पर भीडभाड और नियमों के उल्लंघन का दृश्य देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button