अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कर्मचारी गये खेलने, कार्यालयों में सन्नाटा

अमरावती/दि.10- इस समय राजस्व विभाग की क्रीडा स्पर्धाएं चल रही है. जिसके चलते जिलाधीश व तहसील कार्यालय में एक तरह से अघोषित अवकाश वाला मामला चल रहा है. क्योंकि दोनों ही कार्यालयों के सभी महकमों में हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी टेबल सुनसान पडे है. इस बात से अनजान रहने वाले आम नागरिकों को अपने काम के लिए इन कार्यालयों में पहुंचने पर बैरंग वापिस लौटना पड रहा है. क्योंकि इन कार्यालयों में काम करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी इस समय खेलकूद में व्यस्त है. (फोटो – शुभम अग्रवाल).

Back to top button