फोटो

एक जुगाड ऐसा भी…

photo-caption-2-amravati-mandal

अमरावती –  स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा नई सिमेंट सडक बनायी गयी है. जिसकी उंचाई तहसील कार्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार से काफी अधिक है. ऐसे में लोगों को सडक से कार्यालय परिसर के भीतर आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. इस बात के मद्देनजर किसी ने यहां पर पार्षद निधी से उपलब्ध करायी जानेवाली बेंच लाकर रख दिये. जिसका यहां आने-जानेवाले लोगबाग सीढी के तौर पर प्रयोग कर रहे है. हालांकि यह भी कोई खास सुविधाजनक नहीं है. और कई बार यहां पर लोगों के जमीन पर गिर पडने का खतरा भी होता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, यहां पर दो-तीन पायरीवाली छोटी सीढी बना दी जाये, ताकि लोगबाग सहज ढंग से आना-जाना कर सके. (फोटो-शुभम अग्रवाल)

 

Back to top button