फोटो

विश्व पर्यटन दिवस पर साकार किये गये महापुरूषों के भित्ती चित्र

 मंत्रियों ने देखा चित्रकारी का सीधा प्रसारण

अमरावती– विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के 7 जिलों में बडी धुमधाम के साथ पर्यटन दिवस मनाया गया. जिसके तहत अमरावती स्थित पंचवटी चौक सहित मेलघाट के कुछ दर्शनीय इलाकों में दीवारों पर महापुरूषों के भित्तीचित्र साकार किये गये. इस हेतु मुंबई से कई नामांकित चित्रकार अमरावती व मेलघाट पहुंचे थे. सबसे विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इस आयोजन का सीधा प्रसारण मंत्रालय में किया गया. जहां पर सभी मंत्रियों द्वारा इस आयोजन को देखते हुए पर्यटन दिवस में सहभाग लिया गया.

Back to top button