फोटो

डंडे पर लौटा झंडा

मंडल इम्पैक्ट...

अमरावती  – स्थानीय मॉडल रेल्वे स्टेशन पर स्थापित किया गया विशालकाय ध्वजस्तंभ विगत कई दिनों से सूना पडा था. क्योंकि इससे पहले यहां पर फहराया गया विशाल तिरंगा ध्वज तेज हवाओं की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था और बाद में नया झंडा फहराने की किसी ने जहमत नहीं उठायी. इस विषय को लेकर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा बीते शनिवार को पूरी प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई. इस खबर का असर यह रहा कि, रेल प्रशासन ने आनन-फानन में एक विशालकाय तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराया. जिसे गत रोज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर फहराया गया. ऐसे में एक बार फिर अमरावती के आसमान पर विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज पूरी शान के साथ लहरा रहा है.

Back to top button