फोटोमुख्य समाचार

विदेशी मेहमानों की हुई आमद

अमरावती/दि.08 – बदलते ऋतुचक्र की वजह से प्रतिवर्ष पक्षियों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थलांतरण किया जाता है. जिसके तहत पक्षियोें की कई प्रजातियां हजारों किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर लेते है. इसी श्रृंखला में प्रति वर्ष शहर के विभिन्न तालाबों पर अलग-अलग प्रजातियों के विदेशी पक्षियों की आमद होती है. इन दिनों शहर से पास ही स्थित शेवती के तालाब पर बार हेडेड गूज यानी पट्टकदम प्रजाति के सैंकडों पक्षी देखे जा रहे है. पक्षियों की यह प्रजाति मंगोलिया से स्थलांतरित होकर इस समय अमरावती पहुंची है. जो कुछ समय तक यहां पर रहकर दाना-पानी करते हुए एक बार फिर अपने देश मंगोलिया के लिए रवाना हो जायेंगे. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button