फोटो

फुटाना लाईन में उदासी वाडा का हिस्सा ढहा

अमरावती– स्थानीय चित्रा चौक फुटाना लाईन के पीछे जयंत कामदार (सी. वी. कामदार) नामक व्यक्ति की उदासी वाडा में 90 वर्ष पुरानी ईमारत है. जिसका आधा हिस्सा कुछ समय पहले ढह गया था और पूरी तरह से जर्जर हो चुकी इस इमारत का कुछ हिस्सा शुक्रवार 30 जुलाई को ढह गया. जिससे इमारत का मलबा यहां की सकरी सडक पर गिरकर फैल गया. जिसकी वजह से इस परिसर में आने-जाने के लिए अब रास्ता ही नहीं बचा है.

Back to top button