बिनधास्त जनता…

अमरावती– तेजी से बढ रहे कोरोना की श्रृंखला तोडने कल रात 8 बजे से समूचे राज्य में 15 दिन का कडा लॉकडाउन लगाया गया है. किंतु शहर के कुछ रास्तों पर आज भी यह लॉकडाउन बेअसर दिखाई दिया. रेलवे स्टेशन से डिपो मार्ग पर वाहनों का आवागमन और रास्तों पर लोगों की भीड पहले जैसे थी. वहीं लॉकडाउन में भी लोग बिनधास्त होकर घुमते नजर आ रहे है.  (फोटो अक्षय नागापुरे)

Back to top button