फोटो

परिसर में ही मनाई गोगाष्टमी

अमरावती – आज वाल्मीकी समाज का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार गोगाष्टमी है. इस दिन हर वर्ष बडे ही बाजेगाजे के साथ अलग-अलग क्षेत्रों से शोभायात्रा निकालकर सभी समाजबांधव नेहरु मैदान में सामूहिक तौर पर त्यौहार का जश्न मनाते. मगर इस बार कोरोना महामारी की वजह से सभी त्यौहारों को सामूहिक रुप से मनाने पर पाबंदी लगी हुई है. सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए आज गोगानवमी त्यौहार के अवसर पर समाज बांधवों ने अपने ही परिसर में शोभायात्रा निकालकर शानदार तरीके से गोगाष्टमी मनाई.  फोटो – (शुभम अग्रवाल)

Back to top button