अमरावती– राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने मोझरी के राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के शांति स्थान महासमाधि को आज भेंट दी. इस समय महासमाधि पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया. इसके अलावा प्रार्थना मंदिर को भी भेंट दी. राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि समाधि स्थल पर भेंट देने के बाद मन को काफी शांति मिली है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचारों से यह भूमि पावन हुई है. राष्ट्रसंत के विचारों की अलख प्रत्येक ने अपने मन में बरकरार रखनी चाहिए. इस समय महापोैर चेतन गावंडे, अखिल भारतीय श्रीगुरुदेव सेवा मंडल के सचिव जनार्दन बोथे, निवेदिता चौधरी, आध्यात्म विभाग के डॉ.राजाराम बोथे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, उपविभागीय अधिकारी नितीन व्यवहारे, तहसीलदार वैभव फरताडे, पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल उपस्थित थे. इस दौरान अखिल भारतीय गुरुदेव सेवा मंडल की ओर से राज्यपाल कोश्यारी का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विरचित गद्य-पद्य ग्रंथ सम्पदा, ग्रामगीता के अलावा शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.