फोटो

चने कटाई का दौर

अमरावती – लगभग दो सप्ताह पहले मौसम में अचानक बदलाव के कारण अनेकों ने चने की फसल कटाई का काम रोक रखा था, लेकिन अब पिछले सप्ताहभर से बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई देने से अब किसानों ने चने की फसल कटाई का काम शुरु कर दिया है. यह फोटो साउर मार्ग का है. जहां मध्यप्रदेश के खैरी गांव से 15 मजदूर चने की फसल काटने के लिए आये है. जिन्हें 2 हजार रुपए एकड के हिसाब से मेहनताना दिया जाता है. (फोटो अक्षय नागापुरे)

Back to top button