धूप से बचाव के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट की छांव…
अमरावती/दि.10- वर्तमान में दिनोंदिन तापमान बढता जा रहा है. जिससे दोपहर के समय शहर के मुख्य मार्गो पर सन्नाटा दिखाई देता है. सुबह 11 बजे के बाद ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालको को काफी परेशान होती रहने से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर अब चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के पास ग्रीन नेट लगाई जा रही है. शहर यातायात शाखा की तरफ से शहर की स्वयंसेवी संस्था व प्रतिष्ठित नागरिकों को मार्ग से गुजरनेवाले राहगीरों को धूप से बचाव के लिए ग्रीन नेट लगाने सहयोग करने का आवाहन किया था. इसके तहत राजकमल चौक पर स्व. प्रकाश शिरभाते स्मृति फाऊंडेशन की तरफ से ग्रीन नेट लगाई गई है. इस ग्रीन नेट की छांव के कारण ट्रैफिक सिग्नल पर रुकनेवाले वाहन चालको को काफी राहत मिली है. इसी तरह की ग्रीन नेट शहर के सभी चौराहो पर सिग्नल के पास लगाए जानेवाले है.
(फोटो – शुभम अग्रवाल)