फोटो

भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से गुंजा इस्कॉन मंदिर

अमरावती – कल रात के वक्त राठी नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का भव्य-दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. भगवान की प्रतिमा को सुंदर अलंकारों से सजाया गया था तथा १,००१ भोग लगाए गए. रात १२ बजे प्रभूजी के अवतरीत होते ही पूरा परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से गुंज उठा. इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. साथ ही श्रीकृष्ण भक्तों ने ऑनलाइन एप के माध्यम से भगवान के अभिषेक का भी पूण्यलाभ कमाया. फोटो – (अक्षय नागापुरे)

Back to top button