फोटो

हर्षोल्लास के साथ मना गुरूपर्व

अमरावती – दशम गुरू परंपरा के आद्य गुरू श्री गुरू नानकदेवजी का प्रकाश परब स्थानीय श्री गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा एवं श्री गुरूद्वारा बूंगा साहिब सहित शहर के सभी गुरूद्वारों व पंजाबी समाज भवनों में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समय सभी स्थलों पर अरदास सहित शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया तथा सभी स्थलों पर पंजाबी व सिंधी समाज सहित गुरू परंपरा में आस्था रखनेवाले हिंदू समाज बंधूओं ने मत्था टेका. सोमवार को गुरूनानक देवजी का प्रकाश परब रहने के चलते सभी गुरूद्वारों में पूरा दिन जबर्दस्त चहल-पहल दिखाई दी.

Back to top button