फोटो

जल है, तो कल है

अमरावती – कहा जाता है कि, यदि पानी की बर्बादी को समय रहते न रोका गया, तो तीसरा विश्वयुध्द पानी को लेकर ही होगा. इस बात के मद्देनजर पानी की हर एक बूंद को बचाया जाना बेहद जरूरी है. शायद शहर के पूर्वी छोर पर पानी से लबालब भरे वडाली तालाब का नयनाभिराम दृश्य यहीं संदेश दे रहा है कि, जल है, तो कल है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button