फोटो

एक अकेला थक जाये तो मिलकर साथ निभाना…

अमरावती– स्थानीय इतवारा बाजार परिसर स्थित नालियों की इन दिनों मान्सून पूर्व कामों के तहत सफाई की जा रही है. जिसके तहत मनपा के स्वच्छता विभाग के सफाई कर्मी नालियों के भीतर उतरकर वहां जमे मलबे और कचरे को बाहर निकाल रहे है. यह काम करते समय जब एक सफाई कर्मी थक गया और उसे प्यास लगी, तो वहां मौजूद दूसरे सफाई कर्मी ने उसे अपने हाथों से पानी पिलाया, क्योंकि नाली में खडे सफाई कर्मी के दोनों हाथ मलबे व कचरे से भरे हुए थे. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button