जयकारा शेरावाली दा…
अमरावती – कोरोना से बेखौफ भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ माताजी की सेवा करने में लगे हुए हैैं. संपूर्ण अंबा नगरी इस समय दुर्गामय दिखाई दें रहा है. सभी ओर माताजी की पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान शुरु है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए दुर्गादेवी, कालीमाता, तुलजाभवानी, सप्तश्रृंगी मां आदि माता रानी की प्रतिमाएं विराजित कर आकर्षक झांकियां निर्माण की गई है. सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करते हुए भक्तगण माताजी के दर्शन लाभ लेते हुए दिखाई दें रहे हैं. जगह-जगह माताजी के भक्तिगीत, भजन समेत जयकारे सुनने को मिल रहे है.
मातोश्री दुर्गाेत्सव मंडल तपोवन
स्थानीय तपोवन परिसर स्थित मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल व्दारा हर वर्ष एक से बढकर एक मन लुभावन झांकी तैयार की जाती है. जिसमें माता रानी की मनमोहक मूर्ति स्थापित कर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. मगर इस बार कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए मंडल के सदस्यों ने सामान्य तरीके से नवरात्रोत्सव मनाने का निर्णय लेकर विभिन्न सामाजिक उपक्रम शुरु किये है.
विदर्भ दुर्गाेत्सव मंडल मोरबाग
स्थानीय मोरबाग स्थित विदर्भ दुर्गाेत्सव मंडल पिछले ४० वर्षों से अपनी आकर्षक झांकी के लिए विख्यात है. इस वर्ष कोेरोना के नियमों का पालन करते हुए सामान्य तरीके से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.
बालाजी दुर्गाेत्सव मंडल मोरबाग
मोरबाग परिसर स्थित बालाजी नवदुर्गोत्सव मंडल की झांकियों के लिए अपनी एक अलग ही पहचान है. इस वर्ष भी खूबसुरत झांकी तैयार कर मंडल के सदस्यों ने माता रानी की मनमोहक मूर्ति स्थापित की है.
जय दुर्गा महाशक्ति मंडल बजरंग टेकडी
स्थानीय बजरंग टेकडी, राजापेठ स्थित जय दुर्गा महाशक्ति मंडल के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रमोद भलावी, सचिव कमलेश यादव ने मंडल के इस १८वें वर्ष में माता रानी का दरबार सजाकर सिंहासन पर विराजमान दुर्गादेवी की खूबसुरत मूर्ति स्थापित की.
जय माता महाकाली उत्सव मंडल सरोज चौक
स्थानीय सरोज चौक स्थित जयमाता महाकाली उत्सव मंडल पिछले ३० वर्षों से एक से बढकर एक झांकी बनाते आया है. इस विख्यात मंडल के अध्यक्ष वसंत गुप्ता, पवन आसोरकर, भूषण भामकर, गोपाल दूत की टीम ने इस बार भी मां दुर्गा की खूबसुरत मूर्ति स्थापित की है.
वीर तानाजी नवदुर्गाेत्सव मंडल हमालपुरा
स्थानीय हमालपुरा स्थित वीर तानाजी नवदुर्गोत्सव मंडल ने ४३वें वर्ष में पदार्पण किया है. इस बार भी मंडल के अध्यक्ष नितीन जगताप, उपाध्यक्ष गोकुल नलवडे, सचिव सचिन जगताप और सदस्यों ने बडे ही भक्तिभाव के साथ दुर्गामाता की मूर्ति स्थापित की है.
श्री बाल साईनाथ नवदुर्गाेत्सव मंडल चिचफैल
चिचफैल में अपनी पिछले ६५ वर्षों की परंपरा जारी करते हुए श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष विनोद शिंदे, उपाध्यक्ष राहुल भलावी, सचिव अजय उईके, पवन कोठार व सदस्यों व्दारा शानदार झांकी के बीच माता रानी की मूर्ति स्थापित की है.
महर्षि वाल्मिकी मंडल बेलपुरा छोटा बेलपुरा
वाल्मिकी चौक स्थित महर्षि वाल्मिकी मंडल की ओर से ज्योति संतोष डुलगज व उनकी टीम ने बहुत ही आकर्षक झांकी तैयार कर माता रानी की मनमोहक मूर्ति स्थापित करते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये है.
जय भारत दुर्गाेत्सव मंडल बेलपुरा
स्थानीय बेलपुरा शहीद नेमीचंद चौक स्थित जयभारत नवदुर्गोत्सव मंडल ने ४८वें वर्ष में पदार्पण किया है. इस वर्ष मंडल के अध्यक्ष संजय कुरिल, उपाध्यक्ष अक्षय जंगलुर, सचिव वानखेडे, कार्याध्यक्ष रोहित उदेकर, कोषाध्यक्ष आदर्श कुंबालकर व उनकी टीम ने माता रानी की मूर्ति की स्थापना कर हमेशा की तरह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये है.
श्री अंबादेवी, श्री एकवीरा देवी नवदुर्गाेत्सव मंडल राजापेठ
स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना चौक पर पिछले १७ वर्षों से अपनी परंपरा को कायम रखते हुए श्री अंबादेवी, श्री एकवीरा देवी नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष दिनेश सारस्कर, राहुल शर्मा, अखिलेश राठी व उनकी टीम ने खूबसुरत झांकी में माता रानी की प्रतिमा स्थापित की.
नव युग नवदुर्गाेत्सव मंडल वसंत चौक
अपनी परंपरा के अनुसार वसंत चौक स्थित नव युग नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष पटवा, उपाध्यक्ष रितु शर्मा, सचिव शेखर साहू, सदस्य विशाल तथा सदस्यों ने आज के ट्रेंड को देखते हुए एलईडी रिंग लाईट सेल्फी डेकोेरेशन के साथ माता रानी की मूर्तिं स्थापित की है.
श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति रायली प्लाट
स्थानीय रायली प्लाट स्थित नवदुर्गा महोत्सव समिति के ४८ वें वर्ष में अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष विलास लिखितकर, सचिव दिनेश शु्नला, कार्याध्यक्ष गौतम चोपडा की टीम ने दुर्गामाता की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
अयोध्या नवदुर्गाेत्सव मंडल चौधरी चौक
अपनी परंपरा के अनुसार चौधरी चौक स्थित अयोध्या नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष शैलेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष अमोल भुले, सचिव मनोज विश्वकर्मा, रणवीर गोमासे, विक्की भुले, ललित सूर्यवंशी आदि सदस्यों ने भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है.