फोटो

जयकारा शेरावाली दा…

अमरावती – कोरोना से बेखौफ भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ माताजी की सेवा करने में लगे हुए हैैं. संपूर्ण अंबा नगरी इस समय दुर्गामय दिखाई दें रहा है. सभी ओर माताजी की पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान शुरु है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए दुर्गादेवी, कालीमाता, तुलजाभवानी, सप्तश्रृंगी मां आदि माता रानी की प्रतिमाएं विराजित कर आकर्षक झांकियां निर्माण की गई है. सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करते हुए भक्तगण माताजी के दर्शन लाभ लेते हुए दिखाई दें रहे हैं. जगह-जगह माताजी के भक्तिगीत, भजन समेत जयकारे सुनने को मिल रहे है.

 

durga-amravati-mandal

 मातोश्री दुर्गाेत्सव मंडल तपोवन

स्थानीय तपोवन परिसर स्थित मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल व्दारा हर वर्ष एक से बढकर एक मन लुभावन झांकी तैयार की जाती है. जिसमें माता रानी की मनमोहक मूर्ति स्थापित कर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. मगर इस बार कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए मंडल के सदस्यों ने सामान्य तरीके से नवरात्रोत्सव मनाने का निर्णय लेकर विभिन्न सामाजिक उपक्रम शुरु किये है.

 

durga-devi-amravati-mandal

विदर्भ दुर्गाेत्सव मंडल मोरबाग

स्थानीय मोरबाग स्थित विदर्भ दुर्गाेत्सव मंडल पिछले ४० वर्षों से अपनी आकर्षक झांकी के लिए विख्यात है. इस वर्ष कोेरोना के नियमों का पालन करते हुए सामान्य तरीके से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.

 

durga-maa-amravati-mandal

बालाजी दुर्गाेत्सव मंडल मोरबाग

मोरबाग परिसर स्थित बालाजी नवदुर्गोत्सव मंडल की झांकियों के लिए अपनी एक अलग ही पहचान है. इस वर्ष भी खूबसुरत झांकी तैयार कर मंडल के सदस्यों ने माता रानी की मनमोहक मूर्ति स्थापित की है.

 

durga-amravati-mandal

 जय दुर्गा महाशक्ति मंडल बजरंग टेकडी

स्थानीय बजरंग टेकडी, राजापेठ स्थित जय दुर्गा महाशक्ति मंडल के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रमोद भलावी, सचिव कमलेश यादव ने मंडल के इस १८वें वर्ष में माता रानी का दरबार सजाकर सिंहासन पर विराजमान दुर्गादेवी की खूबसुरत मूर्ति स्थापित की.

 

durga-devi-amravati-mandal

 जय माता महाकाली उत्सव मंडल सरोज चौक

स्थानीय सरोज चौक स्थित जयमाता महाकाली उत्सव मंडल पिछले ३० वर्षों से एक से बढकर एक झांकी बनाते आया है. इस विख्यात मंडल के अध्यक्ष वसंत गुप्ता, पवन आसोरकर, भूषण भामकर, गोपाल दूत की टीम ने इस बार भी मां दुर्गा की खूबसुरत मूर्ति स्थापित की है.

 

durga-mata-amravati-mandal

 वीर तानाजी नवदुर्गाेत्सव मंडल हमालपुरा

स्थानीय हमालपुरा स्थित वीर तानाजी नवदुर्गोत्सव मंडल ने ४३वें वर्ष में पदार्पण किया है. इस बार भी मंडल के अध्यक्ष नितीन जगताप, उपाध्यक्ष गोकुल नलवडे, सचिव सचिन जगताप और सदस्यों ने बडे ही भक्तिभाव के साथ दुर्गामाता की मूर्ति स्थापित की है.

 

durga-mata-amravati-mandal

श्री बाल साईनाथ नवदुर्गाेत्सव मंडल चिचफैल

चिचफैल में अपनी पिछले ६५ वर्षों की परंपरा जारी करते हुए श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष विनोद शिंदे, उपाध्यक्ष राहुल भलावी, सचिव अजय उईके, पवन कोठार व सदस्यों व्दारा शानदार झांकी के बीच माता रानी की मूर्ति स्थापित की है.

 

durga-mata-amravati-mandaldurga-mata-amravati-mandal

 महर्षि वाल्मिकी मंडल बेलपुरा छोटा बेलपुरा

वाल्मिकी चौक स्थित महर्षि वाल्मिकी मंडल की ओर से ज्योति संतोष डुलगज व उनकी टीम ने बहुत ही आकर्षक झांकी तैयार कर माता रानी की मनमोहक मूर्ति स्थापित करते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये है.

 

durga-mata-amravati-mandal

जय भारत दुर्गाेत्सव मंडल बेलपुरा

स्थानीय बेलपुरा शहीद नेमीचंद चौक स्थित जयभारत नवदुर्गोत्सव मंडल ने ४८वें वर्ष में पदार्पण किया है. इस वर्ष मंडल के अध्यक्ष संजय कुरिल, उपाध्यक्ष अक्षय जंगलुर, सचिव वानखेडे, कार्याध्यक्ष रोहित उदेकर, कोषाध्यक्ष आदर्श कुंबालकर व उनकी टीम ने माता रानी की मूर्ति की स्थापना कर हमेशा की तरह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये है.

 

durga-mata-amravati-mandal

श्री अंबादेवी, श्री एकवीरा देवी नवदुर्गाेत्सव मंडल राजापेठ

स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना चौक पर पिछले १७ वर्षों से अपनी परंपरा को कायम रखते हुए श्री अंबादेवी, श्री एकवीरा देवी नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष दिनेश सारस्कर, राहुल शर्मा, अखिलेश राठी व उनकी टीम ने खूबसुरत झांकी में माता रानी की प्रतिमा स्थापित की.

 

durga-mata-amravati-mandal

नव युग नवदुर्गाेत्सव मंडल वसंत चौक

अपनी परंपरा के अनुसार वसंत चौक स्थित नव युग नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष पटवा, उपाध्यक्ष रितु शर्मा, सचिव शेखर साहू, सदस्य विशाल तथा सदस्यों ने आज के ट्रेंड को देखते हुए एलईडी रिंग लाईट सेल्फी डेकोेरेशन के साथ माता रानी की मूर्तिं स्थापित की है.

 

durga-mata-amravati-mandal

श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति रायली प्लाट

स्थानीय रायली प्लाट स्थित नवदुर्गा महोत्सव समिति के ४८ वें वर्ष में अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष विलास लिखितकर, सचिव दिनेश शु्नला, कार्याध्यक्ष गौतम चोपडा की टीम ने दुर्गामाता की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

 

durga-mata-amravati-mandal

अयोध्या नवदुर्गाेत्सव मंडल चौधरी चौक

अपनी परंपरा के अनुसार चौधरी चौक स्थित अयोध्या नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष शैलेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष अमोल भुले, सचिव मनोज विश्वकर्मा, रणवीर गोमासे, विक्की भुले, ललित सूर्यवंशी आदि सदस्यों ने भक्तिभाव के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है.

Related Articles

Back to top button