फोटो

जन्माष्टमी : मुर्ति को अंतिम टच देता मुर्तिकार

अमरावती – आगामी ११ अगस्त मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव याने जन्माष्टमी का कार्यक्रम होने जा रहा है. रात १२ बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा, घर -घर में इसकी झांकियां बनाई जाएगी. इस अवसर पर मुर्तिकारों व्दारा भगवान-राधाकृष्ण की मुर्तियां निर्माण की जा रही है. इसी तरह फे्रजरपुरा परिसर के गौरव रोतडे नामक मुर्तिकार मुर्तिको अंतिम टच देते हुए हमारे कैेमरा मैन शुभम अग्रवाल ने यह क्षण अपने कैमरे में कैद किया

Back to top button