फोटो

खोडके ने अजित पवार को दी जन्मदिन की अग्रिम बधाई

अमरावती – आगामी 22 जुलाई को राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार का जन्मदिन है. ऐसे में आषाढी एकादशी का औचित्य साधकर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान मंडल समन्वयक संजय खोडके ने डेप्यूटी सीएम अजित पवार से विधानमंडल में मुलाकात करते हुए उन्हें विठ्ठल प्रतिमा भेंट दी और जन्मदिवस की अग्रिम बधाई देते हुए उनकी दिर्घायू होने की कामना की. साथ ही बताया कि, अजित पवार के जन्मदिन रक्तदान के जरिए मनाया जाएगा और 22 जुलाई को रायली प्लॉट स्थित अग्रेसन भवन के रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जाएगा.

Back to top button