फोटो

चौक-चौराहों पर चल रही कोविड टेस्ट

mobilee-van-amravati-mandal

अमरावती – मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई मोबाईल हेल्थ वैन के जरिये इन दिनोें शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कोविड टेस्ट अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत गुरूवार को इस मोबाईल वैन द्वारा गांधी चौक परिसर में वहां मौजूद करीब 40 लोगों की रैपीड एंटीजन पध्दति से कोविड टेस्ट की गई. हालांकि इसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉजीटीव नहीं आयी है. (फोटो-शुभम अग्रवाल)

Back to top button